A tossed up legbreak on off and it has been lofted over long-off for a clean six. Such a superb knock this is proving to be. His skipper likes it too. Mayank agarwal scored his maiden IPL century off just 45 balls. The two openers set record for highest opening partnership for Kings XI Punjab in the IPL history. A sensational opening partnership of 183 between Mayank Agarwal and KL Rahul have guided Kings XI Punjab to 223 at a loss of two wickets against Rajasthan Royals.
मयंक अग्रवाल का बल्ला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खूब चला. धुआं उड़ा दिया. मैदान पर इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. न सिर्फ मयंक अग्रवाल ने शतक ठोका. बल्कि कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम भी कर लिया. मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात छक्के और दस चौके भी लगाए. आपको बता दें, मयंक अग्रवाल ने 9वें ओवर में जो एक छक्का लगाया था. वो गजब का था. हालांकि, मयंक ने कई छक्के शानदार लगाए. पर उस छक्के की बात ही अलग थी. आगे बढ़ के क्या टाइमिंग के साथ उन्होंने छक्का लगाया था. मतलब देखकर मजा आ गया.
#IPL2020 #MayankAgarwal #RRvsKXIP